मेरी दूसरी मोहब्बत - 64

  • 3.5k
  • 1
  • 2.1k

Part 64: Pawan Returns पवन और अवनी दोनों साथ में घर वापस जाते हैं, वहां जाकर दोनों देखते हैं कि वहां का माहौल फीका हो चुका होता है । पवन के मां और पापा दोनों भी वही होते हैं।पवन यह देखकर सोचता है कि अब तो उसकी खैर नहीं है। उन दोनों को देखकर चाचा जी को बहुत गुस्सा आता हैऔर वह कहते हैं अवनी तूने तो हमारी नाक कटा के रख दी एक बार पहले भी तूने यह हरकत की थी तब तो तुझे इस लड़के ने बचा लिया था पर इस बार हम तुझे माफ नहीं करेंगे। पवन–चाचा