मेरी दूसरी मोहब्बत - 61

  • 3.6k
  • 2.1k

Part 61: Memory Relapse अवनी दिल्ली वापस चली जाती है | दिल्ली पहुँचते ही अवनी को माता का मंदिर दिखता है और वो वहां जाती है और अंदर जाते ही माता के आगे रोते हुए माता से कहती है – हे माता रानी तू इतनी परीक्षा क्यूँ ले रही है मेरी ? Awani- पहले अलोक को मेरी लाइफ में लायी और उसे मुझसे छीन लिया, मैंने तुम्हारा फैसला समझ के तुम्हे कुछ नही कहा फिर तुमने पवन को मेरी ज़िन्दगी में भेजा तो मुझे लगा की finally अब मुझे मेरी असली मोहब्बत मिल गयी पर तुमने उसे भी मुझसे छीन