मेरी दूसरी मोहब्बत - 59

  • 3.4k
  • 2.1k

Part 59: Galat Dawai अगले दिन अवनी पवन के घर पहुंचती है वो पवन के लिए गाजर का हलवा बनाकर लाती है क्योंकि गाजर का हलवा पवन को बहुत ही पसंद होता है। अवनी-पवन तुम्हारे लिए मैं आज का गाजर का हलवा बना कर लाई हूं खुद अपने हाथों से तुम्हें गाजर का हलवा बहुत पसंद है ना? पता है पहले जब मेरे घर आया करते थे तो मेरे ही हाथ का गाजर का हलवा खाते थे, तो आज भी खा कर बताओ ना कैसे बनाया है मैंने गाजर का हलवा? पवन- अरे ये तो coincidence ho गया आज तो