मेरी दूसरी मोहब्बत - 57

  • 3.5k
  • 2.1k

Part 57: Lover Returns वंशिका को देखकर पवन के माता पिता बहुत हैरान हो जातें है, वह यही सोचें रहे होते हैं की आखिर वंशिका यहां आई कैसे?? फिर योगेंद्र जी फिर अवनी की तरफ देखते हैं और वो चौंक जाते है क्योंकि अवनी पवन और वंशिका को देखकर मुस्कुरा रही होती है,तो वह समझ जाते हैं कि जरूर इसके पीछे अवनी हैं उसी ने कुछ ऐसा किया जिसकी वज़ह से वंशिका यहां पर है। वंशिका ( emotional हो के)-यह क्या हालत हो गई है तुम्हारी मुझे अवनी ने letter लिखकर सब बता दिया है कि तुम्हारे साथ क्या हुआ