मेरी दूसरी मोहब्बत - 51

  • 3.6k
  • 2.1k

Part 51: Awani ki koshish योगींद्र जी ( पवन के पापा)पवन को लेकर आते हैं उनके साथ अवनी भी होती है, जब वह पवन को घर की तरफ लेकर आ रहे होते हैं, माया जी ( पवन की मां) बाहर गार्डन में पेड़ों को पानी दे रही होती हैं वह देखती हैं,की पवन इस हालत में तो, वह दौड़ती हुए उनके पास जाती है और योगींद्र जी से पूछती है, माया जी (घबरा कर)-क्या हुआ पवन को ??थोड़ी देर पहले तो सही सलामत था, इसे क्या हुआ‌ अचानक से?? योगींद्र जी-अरे घबराने वाली कोई बात नहीं है तुम शांत हो