मेरी दूसरी मोहब्बत - 48

  • 3.7k
  • 2.2k

Part 48: Treatment अवनी पवन को वहां से बाहर निकाल कर ले तो आती है पर वह इस सोच में डूबी होती है कि आखिर वह पवन को लेकर जाए कहां, अवनी- मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं पवन को ले कर कहां जाऊं मैं इसे अभी किसी के सामने नहीं ला सकती इससे पवन को जान का खतरा हो सकता है, मुझे इसे किसी ऐसी जगह पर छुपा कर रखना होगा जहां पर इसे कोई ढूंढ ना सके, और जब तक पवन ठीक नहीं हो जाता मुझे इस राज को राज रखना होगा, अगर अनुज को खबर भी