मेरी दूसरी मोहब्बत - 47

  • 3.7k
  • 2.4k

Part 47: Mission Search Pawan पवन के पापा अवनी को देखकर पूछते हैं अरे बेटा तुम यहां?? अवनी-जी अंकल वह कल आप अपनी फाइल मेरे घर छोड़ गए थे ना तो मैंने सोचा कि कहीं जरूरी फाइल ना हो इसलिए मैं बस लौटाने आ गई। पवन की पापा- अरे हां बेटा कल मैं इसे ढूंढ ढूंढ कर थक गया कल मैं इतना परेशान हों गया था मुझे लगा मैंने कहीं फाइल गुम कर दी हैं, अच्छा तुम समय पर ले आई बहुत काम की फाइलें हैं अभी मुझे इसे ले कर ऑफिस जाना है पवन के पापा अपनी file लेकर