मेरी दूसरी मोहब्बत - 41

  • 3.7k
  • 2.3k

Part - 41 Doubts Anuj par अनुज को जॉब ऑफर कर के अवनी वहां से चली जाती है | अनुज की माँ – अनुज बेटा लगता है बाप्पा ने अपनी सुन ली | इतने दिनों से तू नौकरी ढूंड रहा था तो नही मिली और मैंने कल ही बप्पा से मन्नत मांगी थी की अगर तुझे नौकरी मिल जाएगी तो मै सिध्ही विनायक में बाप्पा को मोदक का भोग लगाउंगी और देख बाप्पा ने मेरी सुन ली, नौकरी खुद घर तक चल कर आ गयी | तू इसे ऐसे ठुकरा मत | अनुज – आई ! तू बहुत भोली है