मेरी दूसरी मोहब्बत - 38

  • 3.9k
  • 2.4k

Part - 38 Shaadi ki Taiyaari पवन के पिताजी अवनी को पवन से मिलाने ले जाते हैं, तभी पवन की माँ वहां आ जाती है | पवन की माँ – अरे आप यहाँ क्या कर रहे हैं ? आपको शर्मा जी कबसे ढूंढ रहे हैं| पवन के पिता जी – अरे मैं तो अवनी बेटी के साथ था | अवनी का परिवार भी यहीं हैं | इन् सबको लगा था कि आज पवन की सगाई है, बेचारे डर ही गए थे और मैंने भी मज़ाक में कह दिया कि पवन की सगाई हो रही है | मैं इन्हें पवन से