मेरी दूसरी मोहब्बत - 27

  • 4.7k
  • 3.1k

Part - 27 Date Night अवनी बस गार्डन में बैठकर आलोक की बातें सुन रही थी,आलोक की किसी भी बात का जवाब नहीं दे रही थी बस उसकी तरफ घूरे जा रही थी।। आलोक-अवनी में इतनी देर से अकेले बोले जा रहा हूं तुम कुछ जवाब क्यों नहीं देती?? कुछ तो बोलो प्लीज कुछ बोलो?? अवनी-क्यों दू मैं तुम्हें कोई भी जवाब तुमने मुझे कुछ बोलने लायक छोड़ा है, तुम्हारा जब मन करता है तुम मेरी लाइफ में आ जाते हो जब मन करता है मेरी लाइफ से चले जाते हो तुम्हें क्या लगता है जो तुम चाहोगे वैसे ही