मेरी दूसरी मोहब्बत - 21

  • 4.7k
  • 3.2k

Part - 21 Ek saal baad ( एक साल बाद ) पवन शीशे के सामने अपने बाल संवार रहा होता है और अपने आप से बात करता है!!! क्या बात है पवन बहुत हैंडसम लग रहा है । (तभी पवन की मां उसके पास आती है) पवन की मां- लगना भी चाहिए आज तुम्हारे लाइफ का बहुत बड़ा दिन जो है। पवन -हां मां बहुत बड़ा दिन‌ तो है पवन अपने मां से अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहता है।पवन की मां पता नही कब से तुम्हे लिखने का शौक चढ़ा और इस मै तुम्हे कामयाबी भी मिल गई पर