मेरी दूसरी मोहब्बत - 15

  • 5.9k
  • 3.9k

Part - 15 Love Triangle दोपहर के 2:00 बजे होते हैं तभी चिल्लाने की आवाज आती है अवनी!!! अवनी!!! अवनी अपने कमरे से बाहर निकलती हैं तो देखती है कि उसकी बेस्ट फ्रेंड उस से मिलने आई थी अवनी उसे  देखकर बहुत खुश होती है और दौड़ती हुई उस के पास जाती है फिर दोनों आपस मे गले मिलते है। (अवनी चौंकते हुए वर्तिका से कहती है ) तु यहां कैसे ??? वर्तिका -वो यार मेरा ऑफिस में प्रोजेक्ट चल रहा है तो बस उसी सिलसिले में दिल्ली आई थी तो सोचा तुझसे मिलती जाऊ!!! हम कम से कम 2