मेरी दूसरी मोहब्बत - 9

  • 6.2k
  • 1
  • 4.3k

Part  - 9 Ishq-vishq अवनी गुस्से में पवन को गुड नाईट बोलती है और सोने चली जाती है | पवन छत पर अकेले बैठ कर तारे गिन रहा होता है | तभी उसे गहर के वाले गोदाम से कुछ गिरने की आवाजें सुनाई आती हैं | पहले तो वो ध्यान नहीं देता, सोचता है शायद कोई बिल्ली-चूहा टॉम एंड जैरी खेल रहे होंगे | पर फिर जब दुबारा से आवाज़ आती है तो पवन चौंक जाता है | वो छत पर से ही गोदाम की ओर झाकता है | उसे वहां एक आदमी की परछाई दिखाई देती है | पहले