मेरी दूसरी मोहब्बत - 6

  • 7.6k
  • 5.3k

Part -6 Writer or Rajkumar? सीकर जिले के सिकरवारी किले के राजकुमार की शादी उसके पिताजी ने पाली जिले की राजकुमारी सौंदर्या से तय कर दी है। दोनों बचपन के दोस्त हैं। लेकिन ज़रूरी नहीं कि बचपन के दोस्त एक-दूसरे से प्यार भी करते हों। जब से राजकुमार की शादी तय हुई थी तभी से वह समझ नहीं पा रहा था कि क्या करे? क्योंकि वह तो किसी और लड़की से प्यार करता है। इस जबरदस्ती शादी के लिए उसका मन नहीं मान रहा था। लेकिन वह करता भी क्या ? क्योंकि उसके पिताजी जी सिर्फ आदेश ही देते हैं।