सात फेरे हम तेरे - भाग 82

  • 3.5k
  • 1
  • 1.8k

आज विक्की ने बहुत बड़ा फैसला ले लिया वो अब वापस अमेरिका जाएगा पर जाने से पहले नैना को कुछ बताना चाहता है उसके लिए वो सिर्फ एक दिन के लिए कानपुर जा रहा था। ऐसा क्या आखिर बोलना था विक्की को जो एक दिन के लिए वो कानपुर पहुंच गया।विक्की कितनी बार फोन किया और उसने फोन नहीं उठाया।मैं बुई को बोल देता हूं और फिर बेल बजाया तो रेखा ने दरवाजा खोला तो देखा कि विक्की खड़ा था।कोकिला ने कहा अरे वाह विक्की आओ।विक्की ने पैर छु कर कहा कि नैना फोन नहीं उठा रही है।कोकिला ने कहा