सात फेरे हम तेरे - भाग 80

  • 3.8k
  • 1.8k

आज फिर तुम पर प्यार आया है बेहद और बेहिसाब आया है। ये गाना नैना सुन रही है और फिर एकाएक याद आया कि आज तो माया दी सिंगापुर जा रही है।गाना खत्म होने के बाद ही नैना ने माया को फोन किया।माया ने कहा हां नैना बोल।नैना ने कहा पैकिंग हो गई।। माया ने कहा हां बस सागर ने ही किया। और हां हम रात को निकल जाएंगे। चलो रखती हुं।माया की सारी पैकिंग भी हो गई थी।सब डिनर जल्दी ही कर लिया।अमन, चाचाजी, सपना एयरपोर्ट जा रहे थे।दादी मां के पैर छुए और फिर बाकी सभी के पैर