सात फेरे हम तेरे - भाग 79

  • 3.9k
  • 2k

विक्की ने फोन रखते हुए कहा अब क्या फायदा जाने का नैना तो खुश हैं अमन के साथ। नैना मुझे पहले नहीं बताया मैं अमेरिका से दो साल से तुम्हारे पीछे पागलों की तरह पड़ा रहा पर तुम ने मेरा दिल तोड दिया है मैं कभी भी किसी लड़की को इतना नहीं चाहा जितना तुम्हें चाहा था।विक्की रोने लगा और फिर तैयार हो गया।अपने काम पर ध्यान देते हुए उसने कुछ कमांडो को खुफिया जानकारी देने लगा और फिर बोला कि मेरे आने तक इन्तजार करना अगर मैं नहीं आया तो समझ लेना कि देश के लिए शहीद हो गया।सभी