में और मेरे अहसास - 78

  • 3.4k
  • 1.3k

कृष्ण के रंग में रंग गई राधा रानी lप्रीत के रंग में रंग गई राधा रानी ll साथ न रहने पर भी साथ जन्मों का lजीत के रंग में रंग गई राधा रानी ll सुबह शाम बासुंरी सुनाये एक नाम lगीत के रंग में रंग गई राधा रानी ll युग युगांतर कृष्णा के हृदय में रहीं lनीत के रंग में रंग गई राधा रानी ll मनमीत मनमोहन चितचोर सखी lमीत के रंग में रंग गई राधा रानी ll१-५-२०२३ ये कैसी आजादी जो पंख काट दिये lअब एसी जिंदगी जिये तो कैसे जिये ll करने को आसान सुबह शाम को lबारहा