सात फेरे हम तेरे - भाग 75

  • 3.6k
  • 1.9k

माया ने कहा विक्की के बिना ये सब सम्भव नहीं था।। सागर भी विक्की को गले से लगाया और कहा कि विक्की से मैं ज्यादा नहीं मिला पर हां इतना जरूर कहूंगा कि इसने जो किया है वो कोई भी नहीं कर सकता है।विक्की सागर के गले लग गया और फिर बोला कि आप सिर्फ माया दी को खुश रखना बस और कुछ नहीं चाहिए।सागर ने कहा हां विक्की। विक्की ने कहा वो कार माया दी का ही है।सागर ने कहा हां माया ने बताया था।माया नैना के गले लगा कर रोने लगी और फिर बोली तेरी चिन्ता रहेगी मुझे।नैना