दर्द ए इश्क - 44

  • 5.4k
  • 1
  • 2.8k

रेहान यह नजारा बालकनी के पीछे छुपकर देख रहा था । और जैसे ही विकी सूझी के आंसू पोंछने के लिए सूझी के करीब गया रेहान को लगा विकी किस करने के लिए सूझी के करीब गया है। वह गुस्से में हाथ को मुट्ठी में बंद करते हुए बालकनी से कूद कर चला जाता है। जैसे ही वह आसपास देखता है तो तान्या दोनो गार्ड का ध्यान भटकाते हुए! पाव में मोच आने का ड्रामा कर रही थी। रेहान आसानी से मेइन गेट की ओर चला जाता है। वह तान्या का इंतजार कर ही रहा था की तभी तान्या लंगड़ाते