जादू जैसा तेरा प्यार - (भाग 03)

  • 3.9k
  • 2.1k

और फिर कुछ देर बाद वैभव और प्रिया घर के एक आलीशान से गेस्ट रूम में दिव्या के साथ कॉफी पीते नजर आते है......दिव्या बहुत ही ज्यादा खुश थी,उसने दिल से कई बार वैभव और प्रिया को इस इंटरव्यू के लिए थैंक्स किया था......ट्राईपॉड पर लगा कर अपने कैमकॉर्डर को रिकॉर्डिंग मोड़ पर लगाने के बाद दिव्या ने एक्साइटमेंट के साथ उन दोनों से रिक्वेस्ट की......"प्लीज मैम,प्लीज सर.....स्टार्ट कीजिये" "अरे...पर स्टार्ट करना कहां से है....और हम में से किसको करना है....?." दिव्या की उत्सुकता देखते हुए वैभव ने हंसते हुए उस से सवाल किया। पर जबाब दिव्या से पहले प्रिया