जिन्नजादी - भाग 12

  • 6.1k
  • 3.2k

जिन्नजादी 12दूसरे दिन सुबह सभी लोग जाग जाते हैं।लेकिन घर में किसी को शौकत नहीं दिखाई देता।सब लोग उसे ढूंढने लगते हैंलेकिन शौकत किसी को नहीं मिलता।सब लोग सोच में पड़ जाते हैं।अचानक बिना बताए शौकत कहां चला गया ?क्यों चला गया ?लेकिन हिना को समझते देर नहीं लगतीकी शौकत क्यों चला गया ।हिना की परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी थी।उसकी सच्चाई आप हमने ही वाली थी।वह बहुत डर जाती है।घरवालों को सच्चाई का पता चलेगातो उसे कभी नहीं अपनाएंगे।युसूफ अली भी उसका साथ छोड़ देगा।यही डर उसे बहुत सता रहा था।हिना बहुत मजबूर थीवह चाह कर भी अपनी सच्चाई