जोग लिखी - 6

  • 2.3k
  • 1k

‘‘आप बताओ भइया, हमसे कब मिलवा रहे हैं शगुन जी… हमारी होने वाली…भौजी से ।’’ "‘हमारा बस चले तो अभी मिलवा दें ,पर वो पहले हमसे तो बात करे।""भइया एक बार कीजिए ना कॉल।’’चलो मैं मैसेज करता हूँ .... वाट्सअप ऑन करते हुए -" अरे! ऑनलाइन है अभी पूछता हूँ।" सागर ने शगुन को मैसेज किया कि- "बात करनी हैं, वीडियो कॉल.... !!"शगुन ने साफ मना कर दिया, ‘‘बात तो हो जाएगी पर वीडियो कॉल नहीं।’’इस पर सागर के फोन करते ही शगुन ने फोन उठा लिया जैसे ही सागर ने हैलो..! कहा शगुन चालू हो गई- ‘‘उस दिन तो