सात फेरे हम तेरे - भाग 71

  • 3.4k
  • 1.9k

दूसरे दिन सुबह जल्दी उठकर तैयार हो कर नीचे पहुंच गए जहां नाश्ते का इंजमाम किया गया था।फिर अतुल बिमल सब प्लेट में परोस कर खाने लगे।विक्की ने कहा चलो दीं हम भी खा लें।नैना ने कहा हां ठीक है फिर विक्की माया और नैना प्लेट में नाश्ता लेकर खाने लगे। बहुत कुछ था नाश्ते में जिसको जो पसंद हो बस का लो।नैना ने कहा आज लेडिज संगीत में तुम लोग नहीं आ सकते हो।विक्की ने कहा अच्छा किसने कहा? नैना ने कहा अरे बाबा लेडिज संगीत में तुम लोग कैसे आ सकतें हो।विक्की ने कहा ऐसा कैसे मैं तो