Wrong Number - 5

  • 5.8k
  • 3.6k

दोनों ढेरो बातो संग अपना खाना खत्म करते हैं l दादा मम्मी पापा कैसे है,, क्या उन्हें तनिक भी याद नहीं आती हमारी कि उनकी कोई बिटिया भी है l मै हूँ ना फिर तुम्हे क्या जरुरत है मेरे बच्चे प्यार से सिर पर हाथ फ़ेरते हुये कहता है अयाची ?नहीं ऐसी बात नहीं है आप ना होते तो शायद मै जिन्दा भी नहीं रहती ज़िन्दगी भर घुट घुट कर मर जाती है !!मेरे रहते तुम कभी घुट घुट कर नहीं जियोगी पूरी आजादी के साथ सही निर्यण के साथ जीवन जियो l एक बात हमेशा याद रखना मेरे बच्चे