सात फेरे हम तेरे - भाग 70

  • 3k
  • 1.8k

अब सब थक चुके थे जो सब नाश्ता था कर भी लिएं और फिर दिल्ली स्टेशन पर पहुंच गए। कुली से सामान निकलवा दिया और फिर सागर भी आ गए। माया ने सागर से हाथ मिलाया और फिर बोली अरे तुम कब आए? सागर ने कहा कब से खड़े हैं और फिर तुम देख नहीं रही हो।विक्की ने कहा अरे वाह क्या बात है हम सब खड़े हुए हैं फिर भी आप माया दी को ही देख रहें हैं।सागर ने कहा नहीं साले सहाब। दिलवालों की दिल्ली में आप सभी का हार्दिक स्वागत है।सब हंसने लगे।फिर वहां से बाहर निकल