सात फेरे हम तेरे - भाग 69

  • 3.6k
  • 2.1k

सारी तैयारियां जोरों से चल रही थी।आज बिमल और अतुल भी आ गए थे।नाश्ता विक्की ने बाहर से मंगवाया। कचौड़ी सब्जी जलेबी लस्सी सबने मिलकर नाश्ता किया और फिर माया ने कहा कि सब कुछ तैयार हो गया है।नारियल का लड्डू, बेसन का लड्डू बन गया है।नैना ने कहा हां दस बजे की ट्रेन है।विक्की ने कहा हां आलू की पुरी और मसाला पुरी अचार रख लिया है ना।‌ माया ने कहा कि हां सब कुछ अच्छी तरह से रख दिया है। विक्की ने कहा कि अच्छा ठीक है हम लोग आठ बजे तक निकल जाएंगे।बिमल ने कहा हां ठीक