सात फेरे हम तेरे - भाग 68

  • 3k
  • 1.7k

फिर विक्की ने कहा आज मेरी तरफ से पार्टी।।नैना ने कहा हां ठीक है हम एक अच्छे से रेस्तरां पर चले।। माया ने कहा हां ठीक है पर क्या नैना को अदालत में जाना होगा।विक्की ने कहा नहीं, नहीं ऐसा कुछ नहीं होगा।अदालत में केस दर्ज किया नहीं जाएगा पर हां आजीवन कारावास दे दिया जाएगा।एक बार नैना को साइन करने के लिए बुलाया जाएगा।नैना ने कहा हां ठीक है मुझे अब कोई डर नहीं है।फिर सब तैयार हो कर नीचे पहुंच गए।विक्की ने गाड़ी निकाल लिया और फिर तीनों निकल गए। रेस्तरां पहुंच कर विक्रम सिंह शेखावत ने नैना