अल्लाह देख रहा है ? - भाग 1

  • 4.4k
  • 1.5k

आयशा जिसको अपने घर से बाहर जाने के लिए भी सोचना पड़ता है । अपने माँ बाप के ख़िलाफ़ एक काम नहीं करती है । दूसरी तरफ़ दानिश जो निहायती आवारा और रंगीन मिज़ाज लड़का । आयशा को पहली बार देखते ही दानिश को उससे प्यार हो जाता है और वो उसको पाने के लिये उल्टी सीधी हरकते करने लगता है , जिसको देख आयशा उससे और चिढ़ने लगती है ।