दस्तक दिल पर - भाग 10

  • 2.5k
  • 1.4k

"दस्तक दिल पर" किश्त-10 बहुत बार हममें बात नहीं होती थी, उस बार कोई दस दिन बीत गए थे, मैंने अपना प्रोफाइल पिक चेंज किया था। उसका मैसेज आया “Nice Dp Good Looking” “"मैंने रिप्लाई किया। “आप की तो हमेशा ही सुंदर रहती है, और आप बदलती रहती हैं।” “अच्छा वो....? वो हम सब महिलाओं का एक ग्रुप है, जिसमें हर दसवें दिन प्रोफाइल पिक बदलनी होती है, बेस्ट तीन प्रोफाइल पिक चुनी जाती हैं, वैसे ही, फ़ॉर फन।” “जी, परिवार में कौन कौन है आपके।” “मैं, पति और बेटी, पति का ट्यूरिंग जॉब है, मैं LIC में मैनेजर हूँ।