मां कब आयेगी - (भाग -७)

  • 3.2k
  • 1.7k

रश्मि के पति की मौत से सारा घर ही नही उसका पूरा गांव ही मातम में छा गया, सब एक ही बात कह रहे थे ऐसा नही होना चाहिए था भगवान अच्छा नही किया बेचारी रश्मि और उसके बेटे का किया होगा, कोन है उसका अब ।यह बातें रश्मि के कानों में जाती और बह फूट, फूट कर रोने लगती, कभी अपने पति के सीने पर हाथ मरती, कभी उसके चहरे को सहलाती कभी कुछ कहती कभी जोरों से रोने लगती, रश्मि की हालत जो भी देखता कहता, बस कर बेटा कितना रोएगी, अपने बच्चे के बारे में सोच अब