My Soul Lady - 15

  • 4k
  • 2.4k

आर्यन की बात सुनकर आयुष और रिया थोड़ी देर के लिए डर गए थे , तभी पीछे से आवाज आती है , क्यों नहीं बताओगे मेरे बेटे को कि उसकी मां आ रही है ।अभी तो आप लोग यह सोच रहे होगे कि आर्यन जब खुफिया कमरे से बाहर नहीं आ सकता था तो वो यहां कैसे आ गया तो मैं आपको बता दूं कि आर्यन रात को तो कहीं भी जा सकता था लेकिन वह दिन में बिना इंजेक्शन के बाहर नहीं निकल सकता था लेकिन अब धीरे-धीरे उसकी बॉडी रिकवर हो चुकी थी जिसकी वजह से अखिल ने