हवेली - 20

  • 3.3k
  • 1.4k

## 20 ## रात के ढाई बजे स्वागता की नींद खुल गई। देखा अन्वेशा बार-बार पलंग पर करवट ले रही है। "अन्वेशा तुम अभी तक सोई नहीं ?" अन्वेशा ने कोई जवाब नहीं दिया। अपने आपमें कुछ बड़बड़ा रही थी। स्वागता को कुछ समझ में नहीं आया। “अरे अन्वेशा तुम्हें कुछ चाहिए क्या साफ साफ बताओ।” स्वागता की बात पर अन्वेशा ने नहीं कहा। "कबीर मैं...मैं....." अपने आपमें बड़बड़ाने लगी। “कबीर ये कबीर कौन है? जो मैं नहीं जानती।" स्वागता संदेह में पड़ गई। "सुलेमा..., कबीर मुझे माफ कर दो।” मैं.... "ये सुलेमा फिर कौन है ?" स्वागता को कुछ