मां कब आयेगी - (भाग -५)

  • 3.5k
  • 1.8k

मीठी के पिता अपने बच्चों को घुमा कर घर वापस लेट हैं, सब नाश्ता करते हैं, और खूब बाते करते हैं दादी मीठी को पूछती हैं किया खा के आई पापा ए साथ इतनी देर तक रोज गाड़ी से बाहर घूमने जाना ठीक नही होता गलत आदत बन गई है मीठी तुम्हारी, मीठी को दादी की बात अच्छी नही लगी बह बोल दी की उसके पापा है, उनको कोई फर्क नही पड़ता तो आप भी नही बोलो दादी, मीठी के पिता उसे समझाते हैं की दादी से ऐसे बात नही करते हैं,बह माफी मांग चुप चाप कमरे में चली जाती