सात फेरे हम तेरे - भाग 65

  • 3.6k
  • 2k

विक्की ने कहा हां ठीक है ।।चलो अब जल्दी से डांस शुरू करते हैं।मैडम ने कहा हां पर नैना ने बताया नहीं कि वो पर्दा क्यों करी है?नैना ने कहा हां मैं किसी वजह से ऐसा कि हुं।।पर प्लीज़ आप लोग यहां इन्जाय किजिए।विक्की ने वहां पर जो भी मियुजिशरन थे उसने गिटार ले लिया। और फिर उसने सोच लिया था कि जैसे भी हो नैना का पर्दा हटाना होगा।तो वो नैना के पास जाकर ही गाना शुरू किया। चाँद से परदा कीजियेहाँ..चाँद से पर्दा कीजियेकहीं चुरा ना ले चेहरे का नूरऐ मेरे हम नवा.. ऐ मेरे हुज़ूरऐ मेरे हम