सात फेरे हम तेरे - भाग 64

  • 3.1k
  • 1.9k

नैना कमरे में खुद को बन्द करके रख दिया और फिर वो रात भर रोती रही पर उसका गुस्सा कम नहीं हुआ। दूसरे दिन सुबह सब जल्दी उठकर तैयार हो गए पर नैना नहीं उठीं और अभी तक विक्की के उस हरकत पर गुस्सा आ रहा था।। ऐसे कैसे कर सकता है विक्की मेरे साथ।।माया ने दरवाजा खटखटाया और फिर बोली अरे नैना अब तो बाहर आओ ।।आज मैडम के घर पार्टी में जाना है कि नहीं।। नैना ने जोर से कहा मुझे कहीं नहीं जाना है दी।आप लोग ही जाओ।मेरा तबीयत ठीक नहीं है।विक्की ने कहा हां सब पता