जिन्नजादी - भाग 11

  • 7.2k
  • 4k

जिन्नजादी 12साल भर का वक्त गुजर जाता हैवक्त के साथ-साथ हिना के अपने परिवार के साथ रिश्ते और भी ज्यादा गहरे होते गए।हिना को भी अपने परिवार से बहुत ज्यादा लगाव था ।वह अपने सारे परिवार कीहर जरूरत को बखूबी पूरा करतीउनकी हर छोटी-बड़ी चीजों का ध्यान रखती इसी खूबी से हिना अपने परिवार के सारे सदस्यों के दिन में अपने लिए ऊंची जगह बनाई थी।एक रोज की बात हैयुसूफ अली अपने सारे परिवार के साथकिसी रिश्तेदार की शादी में गया था।हिना घर पर अकेली थी।एक फकीर भिक्षा मांगने घर पर आता है।हिना भिक्षा देने के लिएजब घर के बाहर