सात फेरे हम तेरे - भाग 63

  • 3.3k
  • 2.1k

नैना ने कहा दीदी आप खा लो मेरी चिंता मत करो।विक्की ने कहा हां,हां ज़रूर खाएंगे। किसी ने इतना अच्छा खाना बनाया है।माया ने थाली में खाना लगा दिया और फिर विक्की को दिया और फिर खुद भी लेकर बैठ गई।विक्की ने कहा खाते हुए वाह क्या बना है पुलाव। किसी को मेरी पसंद का इतना ख्याल है और खुद कहते हैं कि ये कैसा सवाल है। माया ने कहा अरे वाह क्या अंदाज है।फिर दोनों खानें लगें पर नैना नहीं आई।कुछ देर बाद ही नैना आ गई और फिर बोली अरे वाह ये दिखावा करते हो हां उस दिन