सात फेरे हम तेरे - भाग 62

  • 3.1k
  • 1.7k

पार्टी बहुत ही अच्छे से हो गया था।माया की सहेलियां अभी तक माया के साथ हंसी-मजाक कर रही थी।नैना ने सबको आइसक्रीम दिया खाने को।माया ने कहा आप लोग प्लीज़ रात का खाना लेकर जाओ।कोकिला ने कहा हां ठीक है मैं अब चलती हूं रेखा खाना लेकर आएंगी। फिर रात को खाना खाने बैठ गए।।दोपहर का बहुत सारा भोजन बचा था।रेखा ने सबको खाना सर्व कर दिया।माया ने खाना पैक करके रेखा को दे दिया।रेखा भी चली गई। खाना खाते समय सागर का फोन आया और माया ने सब कुछ बता दिया।सागर ने कहा अरे मेनू नहीं बताया? माया ने