सात फेरे हम तेरे - भाग 58

  • 3.5k
  • 2k

माया ने कहा देखो नैना जो कुछ निलेश का है वो अब तेरा है।नैना ने कहा ये क्या बोल रही हो दीं।मैं तो कभी ये सब सोचा ही नहीं था ‌निलेश ने जो कुछ मेरे लिए किया उसका कर्ज कभी नहीं चुका पाऊंगी।तभी तो मैं अपना सब कुछ छोड़ कर आपके पास आ गई थी। जबकि निलेश ने मुझे कोई अधिकार नहीं दिया था।पर फिर भी आ गई।निलेश ने मेरे साथ कभी कुछ भी नहीं किया अपने प्यार का इजहार वो अपनी आंख देकर चला गया। इसके लिए मैं उसे शत् शत् नमन करती हुं भगवान उसकी आत्मा को शान्ति