जिन्नजादी - भाग 10

  • 7.8k
  • 4k

जिन्नजादी 10देखते-देखते 2 साल का वक्त गुजर जाता है।युसूफ अली हिना से प्यार करने में इतना मसरूफ हो जाता हैउसे बीते वक्त का कुछ पता ही नहीं चलता।वह दोनों दिन रात एक दूसरे की बाहों में ही समय होते हैं।दिन रात उनका रोमांस चलता।जवानी उनके सर चढ़कर बोल रही थी।2 साल हो गए लेकिन जवानी का नशा उतरने का नाम नहीं ले रहा था।2 साल दिन रात किया हुआ रोमांस भीउन्हें बहुत कम लग रहा था।उन्हें अब जमाने से कोई वास्ता ही नहीं रहा था।कोई एक दूसरी में ही सारी दुनिया देखने लगे।उन पर इश्क का भूत सवार था।उनका जवानी