सात फेरे हम तेरे - भाग 51

  • 4.1k
  • 2.2k

फिर सब ऊपर आकर फ्रेश होकर बैठ गए।विक्की ने कहा दीदी कैसा लगा?माया ने कहा अरे भाई तू तो कमाल कर दिया। इतने कम समय में इतनी सारी खुशियां दे दिया तूने।विक्की ने कहा हां ठीक है अब हम शनिवार और रविवार कानपुर की सैर करेंगे। फिर मजा आएगा।नैना ने कहा हां अब तो तुम्हारी सैम भी आने वाली है।विक्की ने कहा सारा मुड खराब कर दिया।माया ने कहा चल नैना छत से सारे पापड़ ले आएं।नैना ने कहा हां ठीक है फिर दोनों जाकर सारे पापड़ ले कर बालकनी में रख दिया।फिर सब मिलकर चाय पीने लगे। विक्की ने