खामोश प्यार - भाग 25

  • 3.9k
  • 1.9k

कुछ ही देर बाद सभी अपने-अपने घर पहुंच गए थे। रात के समय स्नेहा और श्लोक तो फोन पर आपस में बात कर रहे थे, परंतु मानव और कायरा हमेशा की तरह ऑनलाइन रहकर एक-दूसरे के मैसेज का इंतजार कर रहे थे। दूसरी ओर बात करते हुए स्नेहा ने श्लोक से कहा- तुमने मानव से बात की थी ? श्लोक ने कहा- हां मैंने उसे एक बार फिर समझाया था। वो कह रहा था कि उसे भी कायरा से एक बार बात तो करना ही होगी। स्नेहा ने कहा- मैं भी कई बार कायरा से बात कर चुकी हूं, पर