वो लौट आया

  • 8.4k
  • 3k

ये कहानी एक ऐसी घटना की है जिसके बारे में लोग कहतें हैं, वो लौट आया, पर कौन और किसके बारे में लोग ऐसा कहतें हैं। इसका सच जानना है तो पूरी कहानी ध्यान से पढ़िये । बात संतपुरा नामक गाँव की है। जहाँ पर एक महिला रहती थी, जिसका नाम लिलाबाई था, लिलाबाई बहुत ही साधारण और सबसे घुलमिलकर रहने वाली महिला थी। वो और उसका पती बहुत खुशी खुशी रहते थे, मगर अचानक रहस्यमयी तरीके से उसके पती की मौत हो गयी। Police जाँच के लिए आई और कुछ दिनों की छानबीन के बाद police ने लिलाबाई को