खामोश प्यार - भाग 24

  • 5.5k
  • 1
  • 3.5k

श्लोक ने कमरे में प्रवेश करते हुए मानव पर सवालों की बौछार सी कर दी थी। श्लोक ने मानव से प्रश्न किया- क्या भाई कहां है ? कहां चला गया था ? 15 दिन से कॉलेज भी नहीं आ रहा था ? क्या परेशानी है? ऐसे कोई गायब होता है क्या? कम से कम से मुझे तो बताकर जा सकता था। मानव सिर्फ श्लोक की बातों को सुन रहा था, उसने अब तक कोई जवाब नहीं दिया था। मानव के खामोश रहने से श्लोक लगभग चिढ़ गया और फिर बोला- मैं यहां सिर्फ तेरी सूरत देखने के लिए नहीं आया