सात फेरे हम तेरे - भाग 49

  • 4k
  • 2.3k

माया ने कहा बस अब और नहीं बहुत कुछ बोल दिया है तूने अब सुन खेलेगी नहीं?नैना ने हंसते हुए कहा हां दीदी हम सब मिलकर खेलेंगे और फिर होली के पहले पापड़ कई तरह के और गुजिया,माल पुए।विक्की ने कहा अभी मुंह से पानी आ रहा है ना। विक्की ने कहा अच्छा बाबा मैं भी तुम्हारे साथ खेलना चाहता हूं। नैना ने कहा हां ठीक है चलो। फिर दोनों वहां पर बैठ गए।नैना ने कहा मेरी गुड़िया सबसे सुंदर और आकर्षक है उसका नाम दानी है।विक्की ने कहा अच्छा तो मेरा गुड्डा भी कुछ कम है क्या कितना बहादुर