सात फेरे हम तेरे - भाग 47

  • 3.3k
  • 1.8k

फिर मजाक मस्ती में समय भी निकल गया।ग्यारह बजे तक कानपुर पहुंच गए।नैना ने पहले ही कोकिला को बोल दिया था कि रात का डिनर बना कर रखें। फिर घर पहुंच कर सब नहा धोकर सीधे कोकिला के घर पहुंच गए।कोकिला ने कहा आओ दोस्तों।विक्की ने पैर छुए और कहा कि सब कैसे हैं।कोकिला ने कहा हां ठीक है। चलो खाना लग चुका है। फिर सब जाकर खाना खाने बैठ गए।विक्की ने प्लेट में अपनी पसंद का खाना देखकर हैरान हो गया और फिर वो पुछा कि आंटी आपको कैसे पता कि आज मुझे ये सब पसंद है?कोकिला ने कहा