भूतों का डेरा - 14

  • 4.8k
  • 1.6k

वो तरहा तरहा की अवाज में आपको अपने लक्ष से हटाने की कोशिश करेंगें और भूलकर भी पलट कर नहीं देखना जेसे ही ये सब याद आया तो वो सीधा अपने काम में लग गया ऊपर से थोड़ी खुदाई करने पर उसको एक कंकाल दिखा और उसके हाथ में एक तलवार थी इल्या ने वो तलवार को देखा तो उसको लगा इस तलवार को अपने पास रखना चाहिए फिर इल्या ने अपने मन की सुनी और तलवार को अपने पास रखकर तेजी से खुदाई करने लगा और थोड़ी ही देर में उस उसको एक रोशनी सी दिखाई देने लगी वो