सात फेरे हम तेरे - भाग 46

  • 4k
  • 2.3k

विक्की ने कहा एक दिन का आराम और फिर दूसरे दिन कानपुर की ट्रेन।।बिमल और अतुल ने कहा हां दोस्त बहुत ही खूबसूरत उपहार दिया तुमने इतने दिनों से हमें इतनी सारी खुशियां देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।।विक्की ने कहा अरे बाबा मैंने कुछ भी नहीं किया अगर आज निलेश रहता तो यही करता है ना। अतुल ने गले लगाते हुए कहा हां दोस्तों ठीक कहा।विक्की ने कहा अब अगले साल हम तुम सबको सिंगापुर लेकर जाएंगे।तब तक शायद मैं कुछ और खास बन जाऊंगा तुम्हारे लिए। और शायद सागर भाई भी जुड़ जाएं। माया ने कहा हां ठीक