सात फेरे हम तेरे - भाग 45

  • 5.3k
  • 1
  • 2.2k

दूसरे दिन सुबह जल्दी उठकर तैयार हो कर नीचे पहुंच गए सब एक साथ नाश्ता करने लगे ‌फिर कुछ देर बाद ही सागर आ गया और हाथ में कुछ सामान का पैकेट लेकर माया को देने लगा और बोला कि ये कुछ तुम्हारे लिए। माया ने लेते हुए कहा अरे क्या जरूरत थी। सागर ने कहा हां ठीक है चलो मैं कानपुर जरूर आऊंगा।सभी नाश्ता करने लगे और बातचीत करने लगे।विक्की ने कहा आज रात की ट्रेन है हम दिल्ली पहुंच जाएंगे और फिर वहां से कानपुर निकल जाएंगे। सागर ने कहा हां ठीक है आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।फिर